बारिश से अमेठी में जलभराव:एसडीएम ने छोड़ा आवास, कस्तूरबा विद्यालय से मशीन से निकाला पानी

Aug 5, 2025 - 09:00
 0
बारिश से अमेठी में जलभराव:एसडीएम ने छोड़ा आवास, कस्तूरबा विद्यालय से मशीन से निकाला पानी
अमेठी में लगातार हुई भारी बारिश ने शहरों से लेकर गांवों तक की तस्वीर बिगाड़ दी है। जल भराव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एसडीएम आशीष सिंह को अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा। चार अगस्त को हुई जोरदार बारिश के कारण अमेठी में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। जिला मुख्यालय गौरीगंज और अमेठी में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण दो फिट से अधिक पानी भर गया। गौरीगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कई फिट पानी भर जाने से स्थिति विकट हो गई। देर रात मशीन की सहायता से पानी निकालने की कवायद शुरू की गई। घंटों की मेहनत के बाद पानी निकाला गया, तब जाकर छात्राओं ने राहत की सांस ली। अमेठी के पॉश इलाके एसडीएम कॉलोनी में स्थित एसडीएम का आवास तालाब में तब्दील हो गया। इसके बाद एसडीएम आशीष सिंह को अपना आवास खाली करना पड़ा। वे अपना सामान निजी वाहन पर लादकर दूसरी जगह रहने के लिए रवाना हो गए। बारिश से कई जगह पेड़ गिरने से घरों और गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। बिजली की कटौती से जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0