बारिश से बिजली सिस्टम हुआ बेपटरी:नवाबगंज के 120 गांवों में नहीं आई बिजली, मरम्मत जारी

Jun 20, 2025 - 15:00
 0
बारिश से बिजली सिस्टम हुआ बेपटरी:नवाबगंज के 120 गांवों में नहीं आई बिजली, मरम्मत जारी
फर्रुखाबाद के नवाबगंज में गुरुवार शाम को तेज बारिश और बिजली की चमक ने विद्युत आपूर्ति को बाधित कर दिया। 132 केवीए नीबकरोरी से नवाबगंज उपकेंद्र को मिलने वाली बिजली आपूर्ति में खराबी आ गई। इससे 120 से अधिक गांवों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फॉल्ट की जांच शुरू की। लाइनमैन वीर सिंह, हुकुम सिंह, राजीव, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार और अनिरुद्ध सिंह ने मरम्मत कार्य में जुट गए। पेट्रोलिंग के दौरान डीलरे नगला के पास मेन लाइन पर आकाशीय बिजली गिरने से दो इंसुलेटर के फटने की जानकारी मिली। विद्युत कर्मियों ने इन्हें बदला। रात 11:30 बजे मेन लाइन चालू की गई। लेकिन मशीन में फॉल्ट आ गया। विद्युत घर से जुड़े चार फीडरों में से रात 1 बजे सिरमौरा और 1:50 बजे जगदीशपुर फीडर चालू हुए। रात 2 बजे तक नवाबगंज और अठसेनी फीडर बंद रहे। बिजली न होने से क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0