भास्कर न्यूज | बलरामपुर महिला व बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से ग्राम विकास समिति बलरामपुर ने जिले के बालगृह और वृद्धाश्रम में रह रहे बच्चों और बुजुर्गों को भ्रमण कराया। उन्हें श्रीराम मंदिर कन्दरी और भुभका डैम जावाखाड़ दिखाया गया। श्रीराम मंदिर में सभी ने पूजा की। बच्चों और बुजुर्गों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद सभी भुभका डैम पहुंचे। वहां नाश्ता किया और डैम का भ्रमण कर मनोरंजन कर खुशियां बांटी गईं। फिर भोजन कराया गया। भोजन के बाद सभी को वापस बालगृह और वृद्धाश्रम लाया गया। इस पूरे कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों में खासा उत्साह दिखा। कार्यक्रम में संस्था संचालक प्रभाकर द्विवेदी, ममता द्विवेदी और सभी स्टाफ शामिल रहे।