बिंदकी पटाखा विस्फोट में घायल युवक की मौत:एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, भाई और मां बदहवास

Oct 5, 2025 - 12:00
 0
बिंदकी पटाखा विस्फोट में घायल युवक की मौत:एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, भाई और मां बदहवास
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में एक सप्ताह पूर्व बारूद से पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में पिता पुत्री की मौत हो गई थी वहीं बेटा घायल था। जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए घायल हार गया। घायल का इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार की भोर पहर घायल ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बताते चले की 29 सितंबर की सुबह 9:30 रेवाड़ी खुर्द गांव में दो बार विस्फोट से हड़कंप मच गया था। नूर मोहम्मद के घर हुए विस्फोट में जब धुंआ और धुंध हटी तो लोग दौड़े देखा तो छत उड़ चुकी थी। नूर मोहम्मद विस्फोट इतना भयानक था कि पास जाने में भी लोग डर रहे थे। इस हादसे में गृह स्वामी नूर मोहम्मद उम्र 55 वर्ष एवं उनकी पुत्री तैयब्बा उम्र 22 वर्ष को मलबे से निकल गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। नूर मोहम्मद का पुत्र शेर मोहम्मद उर्फ अली उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया था।जिसको नाजुक हालत में गोपालगंज से कानपुर हैलेट रेफर किया गया था। परिजन कानपुर हैलेट से ले जाकर एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। जहां शनिवार की भोर पहर 5:00 बजे इलाज के दौरान घायल शेर मोहम्मद ने दम तोड़ दिया।विस्फोट से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है।बारूद से हुए विस्फोट के बाद इन तीन मौतों से गांव में मातम का माहौल है। दिवंगत शेर मोहम्मद की मां हसीना व पत्नी का रो रो कर बुराहाल है। हादसे मे एक ही परिवार के तीन लोगो की जान जाने से गाँव मे मातमी माहौल है। हर किसी की जुबा पर एक ही शब्द है की शेर होनहार था पुत्र की जान बच जाती तो माँ का सहारा बना रहता है। मृतक शेर के दो अन्य भाई फतेह मोहम्मद व गौस मोहम्मद व बहन शीबा घटना के बाद से बदहवास है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0