बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त से होने वाला है और फैंस बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि इस सीजन में WWE स्टार अंडरटेकर भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस खबर की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बिग बॉस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स और अंडरटेकर के बीच बातचीत जारी है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो अंडरटेकर नवंबर महीने में बिग बॉस हाउस में एंट्री ले सकते हैं। वह शो में 7 से 10 दिनों तक नजर आ सकते हैं। 24 अगस्त से आएगा शो बिग बॉस 19 में कुल 15 कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे। कुछ समय बाद 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में महज 15 सिंगल बेड होने वाले हैं, जबकि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद घर में रहने वाले सदस्य कुल 18 होंगे। कैसा होगा शो का फॉर्मेट? कुछ समय पहले ही शो का प्रोमो भी सामने आया था, जिसके मुताबिक इस बार की थीम पॉलिटिक्स से रिलेटेड होने वाली है। इस साल कंटेस्टेंट्स वोटिंग के जरिए अपना नेता चुनेंगे और उन्हें ही शो में कैप्टन बनाया जाएगा। कंटेस्टेंट्स की अलग-अलग पार्टी होंगी। बता दें, बिग बॉस 19 टीवी पर प्रसारित होने से पहले जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। इस बार का सीजन पहले की तुलना में ज्यादा लंबा होगा। बताया जा रहा है कि यह सीजन 5 महीने तक चलेगा। जानिए शो के कंटेस्टेंट्स के संभावित नाम शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। इस सीजन में पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना का नाम कन्फर्म हो चुका है। उनके अलावा बिग बॉस 15 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल और एक्ट्रेस अशनूर कौर भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं।