टीवी शो 'बिग बॉस' के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का जन्मदिन मनाया जाएगा। वीकेंड का वार के प्रोमो में सलमान खान तान्या को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, "ओह... ओह... ओह... बॉस का जन्मदिन है। तान्या, बिग बॉस की टीम ने आपके लिए कुछ भेजा है।" अभिषेक बजाज और शाहबाज तान्या के लिए एक तोहफा लेकर आते हैं। अभिषेक कहते हैं कि यह दुबई का बकलवा है। तान्या कहती हैं, "मुझे उम्मीद है कि यह दुबई से होगा।" सलमान कहते हैं, "हां, यह दुबई से है, डांडा से थोड़ा पहले।" जिस पर सभी घरवाले हंसने लगते हैं। वहीं, नेहल ने तान्या, जीशान और बशीर पर निशाना साधा। नेहल ने तान्या को लेकर कहा कि तान्या ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 100 मुखौटे पहन रखे हैं। वहीं, जीशान कादरी के बारे में कहा कि वह अपने ग्रुप के लोगों पर बहुत नेगेटिव कमेंट करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने बशीर के बारे में कहा कि उनकी इमोशनल मैच्योरिटी जीरो है। शो में एक्ट्रेस गौहर खान आएंगी। शो के प्रोमो में गौहर खान ने आवेज दरबार से कई सवाल पूछे और कहा, "आवेज, आपको यहां पर क्या हो गया है? अगर आप अपनी लड़ाई लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आपको बिल्कुल चुप हो जहां आपको बोलना चाहिए। अगर आप हार गए तो शो में आपका कोई मौका नहीं रहेगा।" वहीं, गौहर खान ने अमाल मलिक के बारे में कहा, "आपका जो करेक्टर दिख रहा है, वह बहुत ज्यादा दोगला है। आप किसी के नहीं हो।" ‘बिग बॉस 19’ से अब तक दो कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हो चुके हैं, जिनमें नतालिया और नगमा शामिल हैं। बीते हफ्ते नेहल शो से बाहर हुई थीं, लेकिन ‘बिग बॉस’ ने उन्हें गेम खेलते हुए सीक्रेट रूम में भेज दिया था। इस हफ्ते की बात करें तो कुछ दिन पहले नॉमिनेशन टास्क हुआ था। इस टास्क में प्रणित मोरे की टीम हारी थी। जिसके बाद उनकी पूरी टीम नॉमिनेट हुई, जिसमें प्रणित , मृदुल, गौरव, अवेज, अशनूर और नीलम शामिल थे। ‘बिग बॉस’ से जुड़ी खबरों को अपडेट करने वाले पेज 'बिग बॉस ताजा खबर' के मुताबिक, इस हफ्ते अवेज दरबार शो से बाहर होने वाले हैं।