'बिग बॉस' के बाद शमिता ने एक साल ली थेरेपी:शो के माहौल ने शिल्पा शेट्टी की बहन को बना दिया था एग्रेसिव

Aug 29, 2025 - 15:00
 0
'बिग बॉस' के बाद शमिता ने एक साल ली थेरेपी:शो के माहौल ने शिल्पा शेट्टी की बहन को बना दिया था एग्रेसिव
शमिता शेट्टी ने बिग बॉस में सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि 3 बार हिस्सा लिया है। हाल ही में शमिता ने कहा कि शो का अनुभव उनके लिए भावनात्मक रूप से कठिन था। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने दूसरे शो के बाद थेरेपी की जरूरत पड़ी। बता दें कि शमिता पहली बार 2009 में एंट्री की थी। उस समय शो अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया था। हालांकि, शमिता को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा क्योंकि उनकी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी थी। फिर कई सालों बाद शमिता ने बिग बॉस OTT 1 में भाग लिया। बाद में उसी साल वह बिग बॉस 15 में भी दिखीं। पिंकविला से बातचीत में शमिता शेट्टी ने कहा कि COVID के समय बिग बॉस मेरे जीवन में आया। उस समय बहुत लोग घर पर बैठे थे और उनके पास काम नहीं था। इसलिए मैंने सोचा कि इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। परिस्थितियां ऐसी थीं कि मैंने सोचा शायद घर में जाकर दुनिया को दिखाना बेहतर होगा कि मैं असल में कौन हूं, क्योंकि उस समय मुझे हमेशा जज किया जा रहा था और मैं इससे बहुत थक चुकी थी और बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया। बाहर की दुनिया में मुझे लगता है कि इसने मेरे अंदर की दुनिया का भी एक बड़ा हिस्सा लिया। क्योंकि हां, यह शो आपके अंदर का सबसे अच्छा और सबसे बुरा दोनों बाहर लाता है।” 'बिग बॉस' के घर से आने के बाद शमिता हो गई थीं थोड़ी एग्रेसिव शमिता ने बताया कि घर से बाहर आने के बाद उन्हें जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा, “लेकिन जब मैं बिग बॉस से बाहर आई, मुझे लगता है कि मुझे एक साल तक थेरेपी की जरूरत पड़ी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है और सही तरीके से कैसे प्रतिक्रिया दूं। घर का माहौल बहुत अस्थिर था। बाहर की दुनिया में आप ऐसे प्रतिक्रिया नहीं देते, लेकिन वहां आप धीरे-धीरे आदत डाल लेते हैं। मैं उस घर में लगभग पांच से छह महीने रही। मेरी असली जिंदगी और घर की दुनिया एक-दूसरे में घुल रही थी, जिससे मेरे दिमाग में बहुत कनफ्यूजन था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रहूं। घर में मुझे इतना निशाना बनाया गया कि बाहर आने के बाद भी मुझे ऐसा लगता था कि मैं हमेशा अपनी सुरक्षा में बैठी हूं। मेंटली और इमोशनली यह बहुत कठिन था। लेकिन फिर भी कहूंगी कि शो ने मेरे काम और बाहरी दुनिया में बहुत मदद की।” शमिता ने यह भी बताया कि बिग बॉस के घर में बिताए समय ने उनके पर्सनालिटी को प्रभावित किया था। शमिता ने कहा, “मैं बाहर आने के बाद थोड़ी एग्रेसिव हो गई। मुझे लगता है कि घर ने ऐसा किया क्योंकि मैं लगातार लड़ाई करती रही। सोचिए, हर सुबह लोग टूथपेस्ट जैसी छोटी-छोटी चीजों पर चिल्ला रहे थे। यह माहौल मेंटली परेशान करता है। सच में बहुत परेशान करता है।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0