बिग बॉस से बाहर हुए जीशान कादरी!:'मास्टरमाइंड' को सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कम वोट मिले

Oct 11, 2025 - 15:00
 0
बिग बॉस से बाहर हुए जीशान कादरी!:'मास्टरमाइंड' को सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कम वोट मिले
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 से इस हफ्ते एक्टर-डायरेक्टर जीशान कादरी बाहर हो गए हैं। ऐसा दावा एक्स पेज 'बिग बॉस तक' ने किया है। पेज के अनुसार, इस हफ्ते सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में जीशान कादरी को सबसे कम वोट मिले। जीशान कादरी शो में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे। उन्हें हाउस का मास्टरमाइंड भी कहा जा रहा था। गौरतलब है कि इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन तय था। पिछले हफ्ते होस्ट सलमान खान ने कहा था कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा, लेकिन अब इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट को बाहर होना ही है। इस हफ्ते कुल छह कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था। इनमें बसीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी, प्रनीत मोरे, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर शामिल थे। सलमान खान वीकेंड का वार में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे। जीशान कादरी को अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान मिली थी। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) की कहानी और स्क्रीनप्ले को को-राइट किया। उन्होंने फिल्म में 'डेफिनिट' की भूमिका भी निभाई थी। ज़ीशान ने फिल्म मेरठिया गैंगस्टर्स (2015) को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया। उन्होंने रिवॉल्वर रानी, ​​मैडम जी और छलांग जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0