बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर 28 लाख ठगे:लखनऊ में कार की खरीद फरोख्त के नाम पर पैसा लिया, FIR दर्ज

Jul 18, 2025 - 00:00
 0
बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर 28 लाख ठगे:लखनऊ में कार की खरीद फरोख्त के नाम पर पैसा लिया, FIR दर्ज
लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर दंपती ने युवक से 28 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी दंपती ने जान से मारने की धमकी दी और घर से भगा दिया। बुधवार देर शाम पीड़ित ने थाना महानगर में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित मोहम्मद फैज गोमतीनगर के विजेंद्र खंड का रहने वाला है। फैज ने बताया कि वह अपने परिचित एहतराम उल्ला के साथ मिलकर खुद का कारोबार शुरू करना चाहता था। इसी सिलसिले में वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात इंदिरा नगर लक्ष्मणपुरी निवासी मोहम्मद वसीम और उसकी पत्नी रेशमा से हुई। दोनों पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। 50 लाख बिजनेस शुरू करने के लिए मांगे आरोप है कि वसीम और रेशमा ने फैज को बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर 50 लाख रुपए निवेश करने को कहा। शुरुआत में कारों की डिलीवरी का झांसा देकर 25 लाख एडवांस मांगे। भरोसा जताकर फैज ने किश्तों में 28 लाख रुपए कैश और बैंक के जरिए दे दिए। कारों की डिलीवरी नहीं दी फैज का आरोप है कि रुपए लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और कारों की डिलीवरी नहीं दी। 12 जून को जब फैज आरोपियों के घर पहुंचा तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे धक्का-मुक्की कर घर से बाहर कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। जान से मारने की धमकी दी थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0