बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज में इन दिनों जंगल सफारी पर आने वाले पर्यटक वन्यजीवों को नजदीक से देखकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। हाल ही में जंगल सफारी के दौरान एक पर्यटक ने स्लाथ बीयर (भालू) को अपने कैमरे में कैद किया, जिसके रोमांचक दृश्य अब सामने आए हैं। इस दुर्लभ दृश्य ने पर्यटकों के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है। सर्दियों में बढ़ जाती है स्लाथ बीयर की मौजूदगी वन विभाग के अनुसार, सर्दियों के मौसम में स्लाथ बीयर अपने प्राकृतिक आहार की तलाश में अमानगढ़ क्षेत्र की ओर आ जाते हैं। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व का जंगल उनका प्राकृतिक आवास माना जाता है, जहां उन्हें भोजन और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होता है। इसी कारण इस मौसम में उनकी साइटिंग की संभावना अधिक रहती है। देशी-विदेशी पर्यटकों की बढ़ रही आमद इन दिनों अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही वन्यजीवों की साइटिंग पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। पर्यटकों की सुविधा पर जोर अमानगढ़ रेंज अधिकारी अंकित किशोर ने बताया कि वन्यजीवों की साइटिंग से पर्यटक बेहद खुश हैं। पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेंज में व्यू प्वाइंट की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि पर्यटक सुरक्षित दूरी से वन्यजीवों का दीदार कर सकें। इससे न केवल पर्यटकों का अनुभव बेहतर हुआ है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण को भी मजबूती मिल रही है।