बिजनौर में 24 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत:बिना बताए किया अंतिम संस्कार; पति और सास जेल भेजे गए

Jul 29, 2025 - 09:00
 0
बिजनौर में 24 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत:बिना बताए किया अंतिम संस्कार; पति और सास जेल भेजे गए
बिजनौर के धामपुर इलाके में रविवार सुबह 24 वर्षीय नवविवाहिता रूबी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव गजरौला निवासी रूबी की शादी इसी साल 6 फरवरी को मुकुल कुमार से हुई थी, जो धामपुर शुगर मिल में कार्यरत है। शादी के छह महीने भी नहीं बीते थे कि रूबी की अचानक मौत की खबर आई। रविवार दोपहर पति मुकुल ने बिना मायके पक्ष को सूचना दिए ही पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया। जब गांव के लोगों ने पूछताछ की तो मुकुल ने बताया कि रूबी की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी और उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है। बता दें कि रूबी ने करीब 20 दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था। मायके वालों ने जताया हत्या का शक घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता माधोराम चौहान व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। उनका आरोप है कि रूबी की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्हें इस बात पर भी आपत्ति थी कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी दिए बिना बेटी का अंतिम संस्कार क्यों कर दिया गया। दहेज हत्या का केस दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति मुकुल और सास सुशीला के खिलाफ दहेज हत्या, दहेज के लिए प्रताड़ना और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0