बिजनौर में 4 घंटे झमाझम बारिश से राहत:जलभराव से सड़कें डूबीं, बिजली ठप, लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल

Aug 4, 2025 - 09:00
 0
बिजनौर में 4 घंटे झमाझम बारिश से राहत:जलभराव से सड़कें डूबीं, बिजली ठप, लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल
बिजनौर में सोमवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली। तड़के 4 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब 8 बजे तक लगातार चलती रही। बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर यह कई मुसीबतें भी लेकर आई। बारिश के कारण शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया। जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ। वहीं आवास विकास बिजलीघर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली गुल होने से घरों में अंधेरा छा गया है और इनवर्टर भी जवाब दे गए हैं। सड़कों पर भरे पानी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। राहगीरों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए जिले के कई स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कृषि अनुसंधान केंद्र नगीना के अनुसार, 31 जुलाई से 3 अगस्त तक कुल 15.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इस दौरान तापमान और आर्द्रता में भी उतार-चढ़ाव रहा। मौसम का हाल—4 दिन का लेखा-जोखा आगे भी जारी रह सकता है मौसम का उतार-चढ़ाव मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी और तापमान में हलचल बनी रह सकती है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0