बिजनौर में ईद उल अज़हा का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। शहर की ईदगाह में सुबह 7 बजे हजारों मुस्लिम श्रद्धालुओं ने नमाज अदा की। शहर काजी मोहम्मद माजिद अली ने नमाज पढ़ाई और देश में अमन-शांति की दुआ की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के बाहर कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने कैंप लगाकर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम सदर अवनीश कुमार और सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ मौजूद रहे। शहर कोतवाल उदय प्रताप के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बकरीद या ईद उल अज़हा इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसे कुर्बानी की ईद के नाम से भी जाना जाता है।