बिजनौर में एक दिन में 5 सड़क हादसे:10 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर

May 2, 2025 - 11:00
 0
बिजनौर में एक दिन में 5 सड़क हादसे:10 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर
बिजनौर जिले में एक दिन में पांच अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 10 लोग घायल हो गए। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। पहला हादसा रेहड़ इलाके में हुआ। नजीबाबाद निवासी सुधीर कुमार (30) अपनी पत्नी (28) के साथ बाइक से काशीपुर में शादी समारोह में जा रहे थे। बनौली नदी के पुल के पास बाइक फिसलने से दंपति घायल हो गए। दूसरा हादसा अफजलगढ़ के हरेवली मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में हुआ। एक ही बाइक पर सवार बदायूं निवासी धर्मेंद्र और उसके दोस्त मुरादाबाद निवासी सचिन और सोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। शेरकोट इलाके में कार और रिक्शा की टक्कर में मुंडा खेड़ी निवासी रिक्शा चालक पुनीत कुमार घायल हो गए। स्योहारा-नूरपुर मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हुए। चांदपुर के सादिक और ठाकुरद्वारा निवासी अक्षय समेत एक अन्य युवक कुरी वाली नहर के पास घायल हुए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रशासन सड़क हादसे कम करने के लिए प्रयासरत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0