बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में लूट की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया है। पहली घटना में सुबह दो छात्रों से 1700 रुपये लूटे गए, जबकि दूसरी घटना में एक महिला से सोने की चेन छीन ली गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। पहली घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। मंडावर के सैफपुर खादर उर्फ नारायणपुर निवासी छात्र साहिल और कुंदनपुर निवासी समीर बाइक से प्रकाश पब्लिक स्कूल में 12वीं की परीक्षा देने जा रहे थे। गलखा माता मंदिर के पास दो बाइकों पर सवार पांच अज्ञात युवकों ने उन्हें रोककर उनके साथ धक्का मुक्की की और 1700 रुपये छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ सिटी गौतम राय और एसओ पवन शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों से जानकारी ली। दूसरी घटना दोपहर के समय मंडावर-बालावाली मार्ग पर हुई। उत्तराखंड जा रहे एक दंपती को सैनी ढाबा और पेट्रोल पंप के बीच बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। एसपी अभिषेक झा भी पुलिस बल के साथ मण्डावर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एक ही दिन में हुई इन दो वारदातों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। छात्रों साहिल और समीर ने बताया कि बदमाशों ने अपने चेहरे पर काले और सफेद कपड़े बांध रखे थे। वहीं इस मामले में जिले के एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव कर थोड़ी देर में बात करने को कहकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।