बिजनौर में किसानों का प्रदर्शन:गन्ना मूल्य ₹500 करने, स्मार्ट मीटर पर रोक की मांग, ज्ञापन दिया

Oct 30, 2025 - 15:00
 0
बिजनौर में किसानों का प्रदर्शन:गन्ना मूल्य ₹500 करने, स्मार्ट मीटर पर रोक की मांग, ज्ञापन दिया
बिजनौर में किसान मजदूर संगठन पुरन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। आज किसान कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... किसानों की प्रमुख मांगों में गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल किया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और सहकारी समितियों द्वारा दी जाने वाली 4% सब्सिडी को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजने की मांग की। इस प्रदर्शन में वरुण कुमार, अश्वनी कुमार, सुभाष हरि ओम, सुभाष कुमार, कमल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, दलबीर सिंह, विपिन राजपूत, ब्रजवीर सिंह, नवभारत सिंह, मनपाल सिंह, कैलाश चंद्र, हेमंत कुमार और रघुवीर सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0