बिजनौर में कोटेदारों का प्रदर्शन:डीएसओ को सौंपा ज्ञापन, कमीशन बढ़ाने और शोषण रोकने की मांग की

Dec 6, 2025 - 13:00
 0
बिजनौर में कोटेदारों का प्रदर्शन:डीएसओ को सौंपा ज्ञापन, कमीशन बढ़ाने और शोषण रोकने की मांग की
बिजनौर में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तले कोटेदारों ने जिलापूर्ति अधिकारी (डीएसओ) को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें ठेकेदारों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कमीशन में बढ़ोतरी और शोषण रोकने की मांग की गई। परिषद के जिलाध्यक्ष शेर सिंह के नेतृत्व में डीएसओ कार्यालय पहुंचे कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन में कहा कि अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोटेदारों को कमीशन या न्यूनतम आय गारंटी दी जाए। उनका तर्क था कि इससे कोटेदारों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोटेदारों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार लगातार मनमानी कर रहे हैं, जिससे उनके रोजमर्रा के कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। ज्ञापन सौंपने वालों में विशाल शर्मा, बीना त्यागी, अनिल कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार और अनिल सहित अन्य कोटेदार मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0