बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में आबादी के नज़दीक देर रात एक गुलदार दिखाई देने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ला मंझौली में गुलदार के दिखने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मोहल्लेवासियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का आश्वासन दिया है। इससे पहले एक सप्ताह पूर्व इसी मोहल्ला मंझौली की निवासी अलका देवी को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था। बिजनौर जिले में गुलदार की दस्तक लगातार जारी है। गुलदार इंसानों और जानवरों पर हमला कर रहा है और अक्सर लोगों को दिखाई भी दे रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर सभासद चांद अहमद, सभासद रियासतुल्ला हुसैन, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद अनस, नदीम अहमद, अतीक अहमद, मोहम्मद हाशिम और परवेज़ विकार सहित कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।