बिजनौर में गुलदार ने बच्चे को मार डाला:अब तक 32 लोग जान गंवा चुके, दुकान से सामान लेकर लौटते समय हमला

Sep 3, 2025 - 00:00
 0
बिजनौर में गुलदार ने बच्चे को मार डाला:अब तक 32 लोग जान गंवा चुके, दुकान से सामान लेकर लौटते समय हमला
बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के रामदासवाली गांव में गुलदार ने 8 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। कनिष्क नाम का बच्चा शाम 7 बजे दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गांव में खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण जंगल में बच्चे की तलाश करने पहुंचे। लोगों की आवाज सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और थाना मंडावली की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष राम प्रताप के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिजनौर में गुलदार के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक गुलदार के हमलों में 32 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0