बिजनौर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 6 लोग घायल हो गए। पहला हादसा नांगल सोती थाना क्षेत्र के मंडावली मार्ग पर हुआ। यहां क्रेशर के पास एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक आबिद गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। दूसरा हादसा शेरकोट हाईवे पर भनोटी पुलिया के पास हुआ। यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों में देहरादून निवासी विकास और राजकुमार शामिल हैं, जो अपनी रिश्तेदारी में आए थे। तीसरा हादसा नूरपुर के मुरादाबाद हाईवे पर हुआ। गांव केलापुर निवासी 60 वर्षीय मलखान सिंह की बाइक को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गई। इस हादसे में मलखान सिंह और कार सवार घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।