बिजनौर में दो गुटों में फायरिंग:पुलिस जांच में जुटी, कोई घायल नहीं; गन्ने में छिपकर आरोपी फरार

Dec 22, 2025 - 22:00
 0
बिजनौर में दो गुटों में फायरिंग:पुलिस जांच में जुटी, कोई घायल नहीं; गन्ने में छिपकर आरोपी फरार
बिजनौर के देव कॉलोनी में सोमवार को दिनदहाड़े दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। युवकों ने एक-दूसरे पर कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी गन्ने के खेतों में छिपकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के चक्कर रोड स्थित देव कॉलोनी के पीछे एक खुले इलाके में हुई। कुछ युवक वहां जमा थे, तभी दूसरे गुट के युवक भी पहुंच गए। पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद तमंचे निकल आए और फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ियां देखकर आरोपी युवक गन्ने के खेतों में भागकर छिप गए और फरार हो गए। पुलिस ने खेतों में उनकी तलाश भी की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस देव कॉलोनी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फायरिंग में शामिल युवकों की पहचान की जा सके। घटनास्थल से खोखे भी बरामद किए गए हैं, जिससे फायरिंग के राउंड का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि देव कॉलोनी में दो गुटों के बीच झगड़े और फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। सीओ सिटी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0