बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव टिक्कोपुर में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते पथराव और फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक महिला के हाथ में तमंचा दिख रही है और पथराव भी कर रही है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के तरिकमपुर उर्फ टिक्कोपुर का है। यहां फाजिल पुत्र निसार और इरफान पुत्र नूर अहमद के बीच बच्चों के विवाद को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी। इससे पहले फाजिल की शिकायत पर पुलिस ने फुरकान का शांतिभंग की आशंका में चालान किया था। ग्रामीणों के अनुसार, इसी बात से नाराज होकर शनिवार शाम इरफान पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर फाजिल पक्ष के घरों पर पथराव किया। फाजिल पक्ष का आरोप है कि इरफान पक्ष की एक महिला ने तमंचे से फायर भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। वायरल हो रही 44 सेकेंड की वीडियो में महिलाएं और पुरुष पथराव करते, गाली देते हुए नज़र आ रहे हैं। एक महिला तमंचा हाथों में लेकर लहराती हुई दिख रही है। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।