बिजनौर में दो शव मिले:एक युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास, दूसरा नहर में तैरता मिला

Jun 12, 2025 - 09:00
 0
बिजनौर में दो शव मिले:एक युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास, दूसरा नहर में तैरता मिला
बिजनौर के नजीबाबाद में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। रेलवे स्टेशन के पास 25-26 वर्षीय एक युवक का शव मिला। युवक के पास से कुछ पुराने रेल टिकट बरामद हुए। समीपुर नहर में एक अन्य शव तैरता हुआ मिला। यह शव काफी पुराना और क्षत-विक्षत अवस्था में था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया। नजीबाबाद सीईओ नितेश प्रताप के अनुसार, नहर में मिला शव काफी पुराना है। यह किसी दूसरे स्थान से बहकर आया प्रतीत होता है। शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मामलों में मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0