बिजनौर में बुर्का पहने युवक पकड़ा गया:पूछताछ के दौरान भीड़ को चकमा देकर फरार, वीडियो आया सामने

Dec 22, 2025 - 10:00
 0
बिजनौर में बुर्का पहने युवक पकड़ा गया:पूछताछ के दौरान भीड़ को चकमा देकर फरार, वीडियो आया सामने
बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा में रविवार देर शाम बुर्का पहनकर जा रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने शक होने पर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक भीड़ को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला काजीपाड़ा स्थित इमली वाली मस्जिद के पास हुई। देर शाम एक युवक बुर्का पहनकर जा रहा था, जिस पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। उन्होंने उसे रोककर पूछताछ शुरू की। भीड़ ने जब युवक का बुर्का हटवाया, तो अंदर एक पुरुष निकला। यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। स्थानीय लोगों ने युवक से काफी देर तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ही युवक भीड़ को चकमा देकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह गलियों में जाकर गायब हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक या तो प्रेम प्रसंग के चलते किसी युवती से मिलने आया था, या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। बुर्के के अंदर युवक को देखकर लोग हैरान हैं और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0