बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगाबाद में दीपावली की रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक की पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात गांव के मुख्य चौराहे पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ अन्य लोग बीच-बचाव करने का प्रयास करते हुए भी नजर आ रहे हैं। पुलिस इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में कुछ अन्य लोग बीच-बचाव करने का प्रयास करते हुए भी नजर आ रहे हैं। पुलिस इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।