बिजनौर में युवक से मारपीट का VIDEO:दबंगों ने बेल्ट और लात-घूसे बरसाए, दुकान में घुसकर बचाई जान

Nov 26, 2025 - 21:00
 0
बिजनौर में युवक से मारपीट का VIDEO:दबंगों ने बेल्ट और लात-घूसे बरसाए, दुकान में घुसकर बचाई जान
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना बस स्टैंड के पास एक दुकान पर हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। युवक ने अपनी जान बचाने के लिए दुकान में घुसकर शरण ली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बुधवार को हुई। शहर कोतवाली के गांव जंदरपुर निवासी एक युवक को मोहल्ला चाहशीरी के कुछ युवकों ने रोडवेज चौराहे पर घेर लिया। उन्होंने युवक को बेल्ट, लात-घूंसों से पीटा, जिससे वह घायल हो गया। अपनी जान बचाने के लिए युवक पास की एक दुकान में कूद गया। युवक के अचानक दुकान में घुसने से वहां अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों और अन्य लोगों ने मिलकर तीन हमलावर युवकों को पकड़ लिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान घटनास्थल पर आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चल रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0