बिजनौर में सड़क किनारे मिला युवक का शव:हत्या और हादसे के एंगल से पुलिस कर रही जांच

Jun 12, 2025 - 00:00
 0
बिजनौर में सड़क किनारे मिला युवक का शव:हत्या और हादसे के एंगल से पुलिस कर रही जांच
बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में आज एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। नांगल चन्दक मार्ग पर हरचंदपुर के पास सड़क किनारे पड़े शव की पहचान स्थानीय निवासी अरविंद (32) के रूप में हुई। वह संजीव का पुत्र था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन भी तुरंत घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारी मामले की बारीकी से छानबीन कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0