बिजनौर में नेशनल हाईवे 34 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में गुलदार (तेंदुआ) की मौत हो गई। रविवार की देर रात नजीबाबाद रोड स्थित नेक्सा शोरूम के पास यह घटना हुई। सड़क पार कर रहे गुलदार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर वन रेंज कार्यालय भेज दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि मृतक गुलदार 5 वर्षीय नर था। मामले की जांच की जा रही है। बिजनौर जिले में की दस्तक कम होने का नाम नही ले रही ,अब तक गुलदारों के हमलों में 33 लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चला रहा है।