बिजनौर में हादसे में युवक की मौत:सब्जी खरीदकर पैदल लौट रहे थे घर, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

Jul 26, 2025 - 15:00
 0
बिजनौर में हादसे में युवक की मौत:सब्जी खरीदकर पैदल लौट रहे थे घर, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना मीरापुर साउथ रोड पर हुई जब भूषण सिंह बाजार से सब्जी खरीदकर पैदल अपने घर लौट रहे थे। घटना के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने भूषण को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल भूषण को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भूषण की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक भूषण सिंह मीरापुर साउथ के रहने वाले थे। वह मजदूरी करते थे और अविवाहित थे। वह आठवीं पास थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0