मईल थाना क्षेत्र के धरमेर गांव निवासी अंकित कुमार (22) की बृहस्पतिवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। अंकित लार के पलिया गांव के एक मकान में मजदूरी कर रहा था। काम के दौरान अचानक करंट लगने से वह गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अंकित तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह अपने बड़े भाई अविनाश उर्फ गुड्डन के साथ मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। अंकित की मौत से उसकी मां फूलकली देवी पिता हरेंद्र प्रसाद व दोनों भाई का रो रो कर बुरा हाल हैं। गांव के संजीत मिश्र, देवेश मिश्र ने बताया कि अंकित एक होनहार लड़का था उसके जाने से गांव के लोग बहुत ही दुखी हैं।