जिले के मिल्कीपुर डिवीजन में विद्युत विभाग ने बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 10 हजार रुपये से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। पिछले 15 दिनों में विभाग ने 2.50 करोड़ रुपये की वसूली की है, जबकि 2500 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किए गए। यह अभियान विभागीय राजस्व को बढ़ाने और बकायेदारों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विद्युत विभाग ने सख्ती बरतते हुए उन उपभोक्ताओं को चिह्नित किया है, जिनके बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं। उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने का अवसर दिया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा की, उनके कनेक्शन तत्काल बहाल कर दिए गए। पिछले 15 दिनों में विभाग ने 2.50 करोड़ रुपये की वसूली की, जो इस अभियान की सफलता को दर्शाता है। इस दौरान 2500 कनेक्शनों को काटा गया, जिनमें ज्यादातर उन उपभोक्ताओं के थे, जिनका बकाया 10 हजार रुपये से अधिक था। एसडीओ अमित कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि यह अभियान अधिशासी अभियंता के निर्देश पर संचालित हो रहा है और इसका मुख्य लक्ष्य बकाया राशि को शीघ्र वसूल करना है। एसडीओ ने चेतावनी दी कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उनका रसूख कुछ भी हो। उन्होंने कहा, "कोई भी उपभोक्ता हो, अगर वह बकाया बिल जमा नहीं करता, तो उसका कनेक्शन काटा जाएगा।" विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बकाया जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जाए, ताकि उपभोक्ता आसानी से अपने बिल जमा कर सकें। इसके लिए मेगा कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जहां उपभोक्ता सीधे संपर्क कर अपनी बकाया राशि जमा कर सकते हैं। वर्तमान में उमस भरी गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी हुई है, और कनेक्शन कटने से उपभोक्ता परेशान हैं। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या पहले से ही मौजूद है, और कनेक्शन विच्छेद ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।