बिजली बिल की शिकायतों का समाधान:केस्को ने 4 दिन में 2825 में से 2465 शिकायतें सुलझाईं

Jun 27, 2025 - 18:00
 0
बिजली बिल की शिकायतों का समाधान:केस्को ने 4 दिन में 2825 में से 2465 शिकायतें सुलझाईं
कानपुर में बिजली बिल से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए केस्को ने विशेष कैंप लगाया। चौथे दिन केशवपुरम और नौबस्ता उपकेंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह कैंप चला। चौथे दिन कैंप 698 शिकायतें आईं। इनमें से 546 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी शिकायतों पर काम किया गया । इस कैंप में कुल 2825 शिकायतें मिलीं। केस्को ने इनमें से 2465 शिकायतों का समाधान कर दिया। बची हुई शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। कैंप में मुख्य रूप से मीटरिंग और बिलिंग से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0