बिजली बिल समाधान शिविर में भीड़:प्रतापगढ़ में 19 जुलाई तक होगा समाधान, मीटर और लोड की समस्याएं रखीं

Jul 18, 2025 - 15:00
 0
बिजली बिल समाधान शिविर में भीड़:प्रतापगढ़ में 19 जुलाई तक होगा समाधान, मीटर और लोड की समस्याएं रखीं
प्रतापगढ़ में बिजली विभाग द्वारा आयोजित मेगा बिल समाधान शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं ने मीटर की तेज गति, अधिक बिल, लोड बढ़ाने और नए कनेक्शन जैसी समस्याएं रखीं। चीफ इंजीनियर टेक्निकल राजेंद्र प्रसाद ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया। शिविर में XEN रामाश्रय चौरसिया, SDO और JE सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने लोगों से शिविर में आकर बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान का लाभ उठाने की अपील की। 19 जुलाई तक चलेगा शिविर यह शिविर 19 जुलाई तक चलेगा। विभाग द्वारा खराब मीटर और बिल संशोधन की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर मीटर की जांच की जा रही है। अधिक बिल आने की स्थिति में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0