बिजली विभाग का जन सेवा शिविर:महराजगंज में 47 शिकायतों में से 22 का तुरंत समाधान

Jul 23, 2025 - 09:00
 0
बिजली विभाग का जन सेवा शिविर:महराजगंज में 47 शिकायतों में से 22 का तुरंत समाधान
महराजगंज के विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में मंगलवार को विद्युत सेवा महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान दिया। 1912 पोर्टल के माध्यम से खंड प्रथम क्षेत्र से कुल 47 शिकायतें दर्ज हुईं। विभाग ने मौके पर ही 22 शिकायतों का समाधान कर दिया। अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बची हुई शिकायतों को उच्चाधिकारियों की निगरानी में प्राथमिकता से हल किया जाएगा। शिविर में उपभोक्ताओं ने बिल सुधार की मांग की। मीटर समस्याएं, लाइन फॉल्ट और लो वोल्टेज की शिकायतें भी रखीं। कई लोगों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किए। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाएं देने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी बची हुई शिकायतों के जल्द समाधान का वादा किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0