बिजली संकट से जूझता रहा लखनऊ:गर्मी में बढ़ा फॉल्ट का पारा; कई इलाकों में दिनभर गुल रही बिजली

Jun 14, 2025 - 03:00
 0
बिजली संकट से जूझता रहा लखनऊ:गर्मी में बढ़ा फॉल्ट का पारा; कई इलाकों में दिनभर गुल रही बिजली
लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई। तापमान बढ़ने के साथ बिजली की मांग भी आसमान छूने लगी, और इसी के साथ ट्रांसफॉर्मरों पर बढ़ता लोड लेसा (लेखान प्रबंधन) के लिए मुसीबत बन गया। दिनभर तीन सौ से अधिक फॉल्ट सामने आए, जिससे शहर के कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली संकट बना रहा। लाइनमैनों ने ओवरलोड ट्रांसफार्मरों का लोड इधर से उधर खिसका कर सप्लाई बहाल करने की जद्दोजहद की, लेकिन हर घंटे कहीं न कहीं से बिजली गुल होने की शिकायतें आती रहीं। फॉल्ट से पानी संकट भी गहराया बिजली के साथ-साथ पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा। सुबह-सुबह लाइन ब्रेकडाउन के कारण कई घरों में टंकियां नहीं भर सकीं, जिससे गर्मी में और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेसा की चुनौती शहर में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की बढ़ती खपत और पुराने ट्रांसफार्मरों की स्थिति लेसा के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। शुक्रवार को जिस तरह से फॉल्ट और लोड शिफ्टिंग की स्थिति बनी, उससे साफ है कि सिस्टम पर दबाव बढ़ता जा रहा है। शहर के प्रमुख इलाकों में दिनभर बिजली रही गुल इंद्रलोक बिजली घर से जेबीआर ट्रांसफार्मर शाम छह बजे ओवरलोड हो गया। करीब एक घंटे तक बिजली गायब रही। लोड को आश्रम फीडर पर शिफ्ट कर सप्लाई बहाल की गई। चौपाटिया के काला पाइप 630 केवीए ट्रांसफार्मर गुरुवार रात साढ़े ग्यारह बजे ओवरलोड हुआ। दिलाराम बारादरी क्षेत्र में एक घंटे तक अंधेरा छाया रहा। गऊघाट के गंगा बहरा ट्रांसफार्मर में रात एक बजे फॉल्ट आया। गंदा नाला फीडर से लोड शिफ्ट कर एक घंटे बाद सप्लाई दी गई। न्यू आलमबाग बिजली घर में दोपहर 12 बजे फ्यूज पेटी और न्यूट्रल लीड बदलने के दौरान उपभोक्ताओं को चार घंटे तक बिजली का इंतजार करना पड़ा। मोहान रोड फीडर से रेलवे ट्रांसफार्मर दोपहर डेढ़ बजे ओवरलोड हो गया। आलम नगर, अशोक बिहार, राज गार्डेन, F ब्लॉक की सप्लाई एक घंटे बाद बहाल हो सकी। सरोजनीनगर इंडियन ऑयल डिपो में दोपहर एक बजे टैंकरों में आग लगने से 11 केवी लाइन फॉल्ट हो गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद एलटी लाइन बदल कर बिजली सप्लाई बहाल हुई। इंदिरानगर कुर्मांचल नगर में सुबह 9 बजे केबल बॉक्स में आग लगने से चार घंटे तक बिजली नहीं रही। दुबग्गा में शकुंतला मिश्रा सब स्टेशन से 11 केवी अंडरग्राउंड लाइन सुबह साढ़े पांच बजे ब्रेकडाउन हुई। तीन घंटे बाद आपूर्ति दोबारा शुरू हो सकी। एफसीआई उपकेंद्र में 33 केवी अंडरग्राउंड फॉल्ट आया। दो घंटे के अंदर सप्लाई बहाल की गई। राजाजीपुरम के शीला गार्डन में पेंट फैक्ट्री के पास 630 केवीए ट्रांसफार्मर ऑयल लीकेज से शाम साढ़े चार बजे बिजली गुल हो गई। मानस बिहार, गुलशन इम्तियाज कॉलोनी और अन्य इलाकों में तीन घंटे तक बिजली नहीं रही। इरम डिग्री कॉलेज के पास ट्रांसफार्मर में दोपहर 12 बजे आग लग गई। शेखपुर, ग्रीन सिटी और रिफा कॉलोनी सहित कई इलाकों की बिजली एक घंटे तक गायब रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0