बिधूना तहसील के सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकियापुर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां मतदाता सूची में 8 अलग-अलग गांवों के एक सैकड़ा से अधिक फर्जी मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं। इस मामले ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चौंकाने वाली बात तब उजागर हुई जब आगामी प्रधानी चुनाव की तैयारी कर रहे नंदकिशोर ने ढिकियापुर की मतदाता सूची का बारीकी से मिलान किया। उन्होंने पाया कि इस सूची में सिर्फ ढिकियापुर के ही नहीं, बल्कि तीन अन्य ग्राम पंचायतों और एक नगर पंचायत क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक लोगों के नाम भी शामिल हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ढिकियापुर सहार ब्लॉक के अंतर्गत आता है, जबकि मतदाता सूची में शामिल किए गए अधिकांश फर्जी मतदाता भाग्यनगर ब्लॉक के निवासी हैं। नंदकिशोर ने बताया कि यह अनियमितता पिछले 10 वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने इस गंभीर मामले में तत्कालीन और संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की मिलीभगत की आशंका जताई है, क्योंकि बिना मिलीभगत के इतनी बड़ी संख्या में फर्जी नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किए जा सकते। मामले की गंभीरता को देखते हुए, नंदकिशोर ने सभी सबूतों के साथ उपजिलाधिकारी बिधूना/उपजिला निर्वाचन अधिकारी बिधूना को एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत मिलते ही उपजिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले की जांच तहसीलदार बिधूना को सौंपी। तहसीलदार ने रजिस्ट्रार कानूनगो को जांच का जिम्मा दिया है। प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो रविकांत दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को शिकायत प्राप्त हुई है और सोमवार से जांच शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी गलत वोट बने हैं, उन्हें तत्काल हटवा दिया जाएगा। इस घटना के बाद उम्मीद है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोका जा सके।