बिना योग्यता भरे आवेदन, 3 को किया डिबार:RPSC के बुलाने पर भी नहीं आए 16 कैंडिडेट्स, फिर से नोटिस जारी

Sep 30, 2025 - 11:00
 0
बिना योग्यता भरे आवेदन, 3 को किया डिबार:RPSC के बुलाने पर भी नहीं आए 16 कैंडिडेट्स, फिर से नोटिस जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की लेक्चरर भर्ती परीक्षा में योग्यता नहीं होने के बावजूद आवेदन करने वाले तीन अभ्यर्थियों को आयोग ने ​​डिबार कर दिया है। अब ये तीनों अभ्यर्थी भविष्य में RPSC की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा कई पदों पर आवेदन करने वाले तथा आयोग नहीं पहुंचने वाले 16 अभ्यर्थियों को आयोग ने सोमवार को नोटिस जारी किए हैं। इनमें से कई आवेदकों ने पांच से आठ तक आवेदन किए थे। इन 19 अभ्यर्थियों की सूची आयोग वेबसाइट पर जारी की गई थी। मामला राजस्थान लोक सेवा आयोग की आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग में लेक्चरर भर्ती का है। आयोग ने इस भर्ती में आवेदन करने वाले 19 कैंडिडेट्स को बुलाया था। इनमें 16 कैंडिडेट्स आए ही नहीं। इन आवेदकों ने दो या दो से अधिक आवेदन फार्म भरे थे। अनुपस्थित रहने के कारण आयोग ने इन्हें नोटिस जारी किए हैं। वहीं, जो तीन कैंडिडेट आयोग कार्यालय पहुंचे, उन्हें भी RPSC ने सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया है। अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्रवाई दरअसल, इन सभी अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेज मय प्रतिलिपि के साथ आयोग कार्यालय में 29 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना था। आयोग ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे कि विज्ञापन के अनुसार वांछित योग्यता नहीं रखने वाले तथा दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के समस्त ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही, उन्हें आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा एवं उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अब आयोग ने अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नौ पदों के 700 लोगों ने किए आवेदन इस परीक्षा के लिए गत फरवरी में नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसमें कुल नौ अलग-अलग पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों से 21 मार्च 2025 तक आवेदन मांगे गए थे। इसमें करीब 700 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया। आयोग द्वारा इन पदों के लिए 11 से 15 जनवरी 2026 तक परीक्षा आयोजित करना प्रस्तावित है। एक युवक ने किए 8 आवेदन रणवीर मंडा ने 8, भूपेंद्र ने 5, रितेश ने 3, सुनील कुमार मीना ने 5, जतिन धीमान, गोवर्धन खटीक और संजय ने दो, दो आवेदन किए थे। इसके अलावा भी कई अभ्र्थियों ने दो या अधिक बार आवेदन किया है। इनको बुलाया गया था आज....

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0