उन्नाव के बांगरमऊ तहसील के मोहल्ला न्यू कटरा में दुर्गामाता मंदिर के पास चल रहा गली निर्माण कार्य विवादों में घिर गया है। बुधवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों की सहमति के बिना काम शुरू करने से दो पक्ष आमने-सामने आ गए। लोगों का आरोप है कि यह निर्माण कार्य एक स्थानीय नेता के दबाव में हो रहा है, जिससे उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि नगर पालिका ने बिना सर्वे के गली का लेवल निर्धारित कर दिया है। इसके कारण कई घरों का फर्श सड़क से नीचे हो गया है और नालियों का निकास भी बाधित हो गया है। हल्की बारिश में भी इन घरों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों की मांग है कि सड़क का निर्माण एक समान लेवल पर किया जाए और नालियों की दिशा ऐसी हो कि वर्षा का पानी घरों में न घुसे। मनमाने ढंग से काम कराने का आरोप लगाया स्थानीय निवासी अशोक शर्मा, पूनम पाण्डेय, माधुरी, महेश दीक्षित, प्रेम तिवारी, श्याम जी और मनोरमा तिवारी ने बताया कि वे पिछले 10-12 वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि गली निर्माण से यह समस्या हल होगी, लेकिन इसके विपरीत निर्माण कार्य ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन, ठेकेदार और स्थानीय नेता पर मिलीभगत से मनमाने ढंग से काम कराने का आरोप लगाया। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि यदि सभी निवासियों की सहमति के बिना निर्माण कार्य जारी रहा, तो किसी भी समय विवाद बढ़ सकता है और स्थिति बिगड़ सकती है।