बिना हेलमेट बाइक से बारात गए दो युवक:बिजली के पोल से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा लखनऊ रेफर

May 1, 2025 - 08:00
 0
बिना हेलमेट बाइक से बारात गए दो युवक:बिजली के पोल से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा लखनऊ रेफर
महराजगंज के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरगदही निवासी पिंकू पाठक (24) और ओमप्रकाश वर्मा (25) बाइक से बारात में गए थे। बलुआ गांव से रात करीब एक बजे लौटते समय खैरहनिया गांव के पास उनकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। दोनों युवक बिना हेलमेट के थे, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं। पीछे से आ रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी। घायलों को पहले बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने बहराइच रेफर कर दिया। बहराइच में इलाज के दौरान बुधवार शाम पिंकू पाठक की मौत हो गई। ओमप्रकाश वर्मा की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी। गुरुवार तड़के शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां विट्टा देवी और बहन बबली का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0