ललितपुर के बिरधा बाईपास पर सोमवार को भीषण सड़क हादसे में सतौरा निवासी राजकुमार सिरौठिया (48) की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राजकुमार सिरौठिया ललितपुर से लौट रहे थे, तभी बिरधा नेशनल हाईवे NH-44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजकुमार सिरौठिया ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बिरधा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे दो बेटों का परिवार छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से सतौरा गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।