बिल्हौर ब्लॉक कर्मी की सड़क हादसे में मौत:कल्यानपुर से शिवराजपुर आते समय विक्रम टेम्पो से भिड़ंत

Dec 16, 2025 - 13:00
 0
बिल्हौर ब्लॉक कर्मी की सड़क हादसे में मौत:कल्यानपुर से शिवराजपुर आते समय विक्रम टेम्पो से भिड़ंत
बिल्हौर विकास खंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी गुड्डू गौतम की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना कल्यानपुर, कानपुर से शिवराजपुर ब्लॉक आते समय बंसन मोड़ जीटी रोड के पास हुई, जहां उनकी मोटरसाइकिल की सामने से आ रहे एक विक्रम टेम्पो से सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल गुड्डू गौतम को एम्बुलेंस से सीएचसी शिवराजपुर पहुंचाया। वहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर उनके साथ बैठे मेडिकल स्टोर संचालक अनुभव अवस्थी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। गुड्डू गौतम की मौत की खबर मिलते ही पूरे विकास खंड में शोक की लहर दौड़ गई। ब्लॉक कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, आम लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल व पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। परिजनों ने बताया कि गुड्डू गौतम मूल रूप से बिल्हौर तहसील के रानेपुर गांव के निवासी थे। कुछ वर्ष पहले उनके छोटे भाई की भी सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी गुड्डू के कंधों पर थी। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। शव गांव पहुंचने के बाद आज परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0