बिसरख में अतिक्रमण पर ग्रेनो प्राधिकरण का चला बुलडोजर:8900 वर्ग मीटर अर्जित जमीन कराई मुक्त
Jul 30, 2025 - 21:00
0
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार शाम बिसरख एमनाबाद में अर्जित जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई में 8900 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस जमीन की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार को सूचना मिली थी कि बिसरख ऐमनाबाद के खसरा संख्या 225 में प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। सीईओ के निर्देश पर एसीईओ सुमित यादव ने वर्क सर्किल-3 की टीम से मौके पर जांच कराई। सूचना सही पाए जाने पर बुधवार शाम को कार्रवाई की गई। अतिक्रमण करने वालों ने मौके पर आरएमसी प्लांट लगा रखा था और चारदीवारी बना रखी थी। वे कुछ कमरे भी बनाने की तैयारी में थे। वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम के नेतृत्व में मैनेजर रोहित गुप्ता और टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.