बिसवा तहसील से कानपुर भेजे गए SDM मनीष कुमार:सीतापुर के 3 एसडीएम का ट्रांसफर, 2 नए अधिकारी आए

Jun 23, 2025 - 12:00
 0
बिसवा तहसील से कानपुर भेजे गए SDM मनीष कुमार:सीतापुर के 3 एसडीएम का ट्रांसफर, 2 नए अधिकारी आए
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए देर रात प्रदेश भर में 127 एसडीएम के तबादले कर दिए हैं। इस सूची में सीतापुर जनपद भी शामिल है, जहां तैनात तीन एसडीएम को अन्य जिलों में भेजा गया है, जबकि दो नए एसडीएम को सीतापुर में नियुक्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीतापुर के महोली तहसील में तैनात एसडीएम शशिबिन्द कुमार का तबादला बस्ती किया गया है। वहीं, तहसील बिसवा में तैनात एसडीएम मनीष कुमार को सीतापुर से कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा मुख्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की सेवाएं दे रहे एसडीएम कुमार चंद्र बाबू को सीतापुर से बदायूं भेजा गया है। तबादलों के क्रम में दो नए एसडीएम को सीतापुर जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम सुभाष चंद्र को अलीगढ़ से सीतापुर भेजा गया है, जबकि एसडीएम अवनीश कुमार को रामपुर से सीतापुर स्थानांतरित किया गया है। जल्द चार्ज लेने के हैं निर्देश सरकार के इस बड़े प्रशासनिक बदलाव को बेहतर शासन व्यवस्था और क्षेत्रीय विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को जल्द ही नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0