बिहान योजना की हुई समीक्षा लखपति दीदी बनाने पर जोर

Sep 23, 2025 - 06:00
 0
बिहान योजना की हुई समीक्षा लखपति दीदी बनाने पर जोर
भास्कर न्यूज | बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान योजना से जुड़ी कृषि आधारित आजीविका गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले व विकासखंड स्तर के अमले, आईएफसी परियोजना के एंकर, किसान उत्पादक संगठन के सदस्य, कृषि, उद्यानिकी व मत्स्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य उद्देश्य जिले में कृषि आधारित आजीविका को सशक्त कर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था। बैठक में विशेष रूप से आईएफसी परियोजना के लक्ष्यों, कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग, लाइसेंस, उर्वरक अनुज्ञापन और जीएसटी पंजीयन जैसी प्रक्रियाओं पर चर्चा हुई। संबंधित विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, अनुदानों और दिशा-निर्देशों की जानकारी भी साझा की गई। सीईओ तोमर ने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत व सामूहिक कार्ययोजनाएं तैयार करें ताकि अधिक से अधिक महिला स्व-सहायता समूहों की दीदीयों को लखपति दीदी के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने आजीविका के व्यावसायिक मॉडल अपनाने और तकनीकी व वित्तीय सहायता प्राप्त करने पर बल दिया। बैठक में एफपीसी प्रतिनिधियों ने जमीनी समस्याओं को भी रखा, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीईओ ने अंत में सभी विभागों को मूल्य संवर्धन व विपणन की दिशा में ठोस पहल करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0