बिहार पंचमी पर टला बड़ा हादसा:शोभायात्रा के दौरान मची थी भगदड़,विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Nov 27, 2025 - 06:00
 0
बिहार पंचमी पर टला बड़ा हादसा:शोभायात्रा के दौरान मची थी भगदड़,विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बांके बिहारी जी के प्राकट्य उत्सव बिहार पंचमी पर वृंदावन में बड़ा हादसा टल गया। बधाई शोभायात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बनी ,जिसकी बजह से कई भक्त गिर पड़े। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घटना घटित नहीं हुई। बिहार पंचमी पर हुई इस घटना का विडियो बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुख्य गली का मामला मंगलवार को बांके बिहारी जी के प्राकट्य उत्सव पर बधाई शोभायात्रा निकाली गयी। निधिवन से शुरू हुई बधाई शोभायात्रा जब बांके बिहारी मंदिर की मुख्य गली पर पहुंची तभी वहां श्रद्धालुओं द्वारा की गयी जल्दबाजी की बजह से भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी। मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। शोभायात्रा में से कुछ भक्त निकलकर बांके बिहारी मंदिर की तरफ भागने लगे उसी दौरान यह स्थिति बन गयी। गिरे श्रद्धालुओं को पुलिस ने उठाया शोभायात्रा में से निकलकर कुछ युवकों के मंदिर की तरफ भागने से गली के कॉर्नर पर खड़े कुछ भक्त धक्का लगने से गिर पड़े। कुछ श्रद्धालु उनके ऊपर से निकलने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बिना समय गंवाए गिरे हुए श्रद्धालुओं को उठाना शुरू कर दिया जबकि शोभायात्रा से मंदिर में जाने वाले भक्तों को रोक दिया गया। विडियो हुआ वायरल बांके बिहारी मंदिर की मुख्य गली पर हुई इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की देर शाम वायरल हो गया। 48 सेकेंड के इस विडियो में देखा जा सकता है कि गली के कॉर्नर पर मौजूद पुलिस कर्मी तत्परता और सूझबूझ का परिचय नहीं देते तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह तो गनीमत रही कि समय रहते गिरे लोगों को उठा लिया वर्ना बड़ी घटना घटित हो जाती।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0