मैनपुरी के बिछुआ थाना क्षेत्र के करीमगंज गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 26 वर्षीय छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरा अंदर बंदकर फंदे से लटकी जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान शिवानी शर्मा (26) पुत्री भूरे सिंह शर्मा निवासी करीमगंज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शिवानी ने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर छत के पंखे के हुक से फंदा डालकर फांसी लगा ली। जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर लटकी मिली। नौकरी की तलाश में थी शिवानी परिजनों के मुताबिक, शिवानी बीए सेकेंड ईयर तक पढ़ चुकी थी और नौकरी की तलाश कर रही थी। पिता भूरे सिंह शर्मा ने बताया कि परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। घर में चार बच्चे हैं— बड़ी बेटी सोनी शादीशुदा है, बेटा विपुल दिल्ली में नौकरी करता है, छोटा बेटा सुमित कक्षा 12वीं का छात्र है और बिजली का काम करता है। शिवानी की आत्महत्या की वजह परिवार नहीं बता पा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।