लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक परिवार से मारपीट का मामला सामने आया है। भैसामऊ गांव की रहने वाली सुधा शर्मा ने बीकेटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। सुधा का आरोप है कि पड़ोसी रमेश शर्मा, उनके बेटे रोहित-मोहित, बेटी मोनिका और रमेश की पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने और उनके पति हरिश्चंद्र शर्मा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में हरिश्चंद्र शर्मा घायल हो गए। सुधा का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनका मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के टॉप्स और पति की सोने की चेन भी छीन ली। बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना सही है, लेकिन जेवर छीनने का आरोप गलत है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।