बीकेटी समाधान दिवस में 95 शिकायतें मिलीं:इनमें सर्वाधिक 55 राजस्व विभाग से संबंधित

Oct 5, 2025 - 00:00
 0
बीकेटी समाधान दिवस में 95 शिकायतें मिलीं:इनमें सर्वाधिक 55 राजस्व विभाग से संबंधित
लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। माह के पहले शनिवार को हुए इस आयोजन में कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सर्वाधिक 55 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। मौके पर 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी बीकेटी साहिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस समाधान दिवस में प्राप्त कुल 95 शिकायतों में से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग की 55 शिकायतों में से 16 का समाधान हुआ। विकास संबंधी 14 शिकायतों में से 5 का निस्तारण किया गया, जबकि पुलिस विभाग की 7 शिकायतों में से एक भी हल नहीं हो सकी। अन्य विभागों से संबंधित 19 शिकायतों में से 3 का ही निस्तारण हो पाया। इस दौरान ग्राम राजा सलेमपुर, तहसील बीकेटी की बबली गौतम ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके खेत तक जाने वाली पुरानी सड़क और रास्ता अगल-बगल के किसानों ने धीरे-धीरे बंद कर दिया है। इससे उन्हें अपने खेत तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। वहीं, बीकेटी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के सभासद राजकुमार रावत ने एक अन्य शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वार्ड के राजू पुत्र पुच्ची, निवासी ग्राम भौली ने तथ्यों को छिपाकर धोखाधड़ी से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करा लिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। सभासद के अनुसार, राजू का भौली में चार मंजिला मकान है और उनके नाम कई प्लॉट भी पंजीकृत हैं। सभासद ने प्रधानमंत्री आवास निरस्त करने और राजू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0