बीजेपी झंडा लगी कार ने दंपती को टक्कर मारी:बच्चा घायल, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

Oct 23, 2025 - 21:00
 0
बीजेपी झंडा लगी कार ने दंपती को टक्कर मारी:बच्चा घायल, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
बाराबंकी जिले में गुरुवार देर शाम बीजेपी का झंडा लगी एक इनोवा कार ने बाइक सवार दंपती और उनके बच्चे को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चा घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर कार सवारों के खिलाफ कार्रवाई न करने और पीड़ित परिवार को भगाने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के टेस्टी वाइट के पास हुई। लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार को एक महिला चला रही थी, जिसमें लगभग दर्जनभर लोग सवार थे। कार ने सामने जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी और उनका बच्चा सड़क पर गिर गए। बच्चा इस टक्कर में घायल हो गया। टक्कर के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बाइक सवार दंपती ने बच्चे की चोट देखकर विरोध किया, तो कार में सवार एक व्यक्ति ने महिला चालक के साथ मिलकर उनसे धक्का-मुक्की और मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को वहां से हटा दिया और कार सवारों को बिना किसी कार्रवाई के जाने दिया। इस कथित निष्क्रियता से मौके पर मौजूद लोगों में नाराजगी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई से बचती दिखी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टक्कर के बाद का हंगामा और पुलिस की मौजूदगी साफ दिखाई दे रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0