फर्रुखाबाद के नवाबगंज में बीपीएल प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने अध्यक्ष अनुभव मिश्रा के साथ पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर में आयोजित इस टूर्नामेंट में मनोज मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के जरिए अच्छा स्वास्थ्य और समाज में पहचान बनाई जा सकती है। खेल एक निःशुल्क प्रदर्शन है, जिससे समाज में अलग पहचान बन सकती है। कार्यक्रम में व्यवस्थापक विनय मिश्रा, संरक्षक अखिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष निर्दोष मिश्रा, आकाश पाठक और पंकज पाल ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। 58 रन से जीता मैच
मुख्य अतिथि ने अंपायर स्वदेश द्विवेदी और गौरव मिश्रा को माला पहनाई। पहले मैच में फर्रुखाबाद और उखरा की टीमें आमने-सामने थीं। फर्रुखाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। जवाब में उखरा की टीम 75 रन ही बना सकी। फर्रुखाबाद ने 58 रन से मैच जीत लिया। इन लोगों की रही मौजूदगी
विजेता टीम के खिलाड़ी सोबरन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामकिशोर मिश्रा ने प्रदान किया। कार्यक्रम में ग्रामीण सुनील मिश्रा, अरविन्द, रजनेश, केशव अग्निहोत्री, विवेक मिश्रा, अमित मिश्रा, राजीव पाठक, जितेंद्र पाल समेत क्षेत्रीय ग्राम प्रधान जुबैर खान और नीलू यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।